सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर- खुरजा के गांव नेमताबाद में आज श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन भक्तजनों ने मिलकर कलश यात्रा निकाली नियमताबाद गांव की स्त्रियों तथा कन्याओं ने कथावाचक ठाकुर रवि किशन के साथ मिलकर नियमताबाद गांव के प्रत्येक मंदिर तथा पूरे गांव में कलश लेकर कलश यात्रा समाप्त की।
तथा आज से नियमताबाद गांव में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बड़े ही श्रद्धा के साथ किया गया है आप सभी भक्तजनों से निवेदन है कि आप लोग भागवत कथा में आकर वहां की शोभा को बढ़ाएं नियमताबाद गांव का प्रत्येक व्यक्ति आपको सादर आमंत्रित करता है।
सोनी मोनी दीपांशी वंशिका रेखा स्नेहा रुचि सृष्टि शिखा जेसिका ममता संतोष ज्योति सपना लवी बीना महिमा राधा संध्या संजना रश्मि अंजलि अलका रंजना कुसुम संगीता आरती।प्रभात हरेंद्र सचिन विष्णु गोपाल राम ध्रुव यश ध्रुव आदि शामिल रहे।
कलश यात्रा के दौरान खुश होती दो युवतियां- गांव नेमताबाद मैं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज से हुआ है इसके दौरान नेमताबाद गांव की स्त्रियों ने बड़े ही श्रद्धा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया।
ज्योति ठाकुर संध्या ठाकुर।
कलश यात्रा के दौरान खुश होते श्रद्धालु। गांव नेमताबाद में आज श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिसके दौरान भक्त जनों ने बड़ी ही श्रद्धा तथा खुशी के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया।सोनी मोनी संध्या संजना संगीता रुचि आरती लवी सपना आदि शामिल रहे।
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें सुरेंद्र सिंह भाटी ब्यूरो चीफ बुलंदशहर 9927935963
Sbhati.rbr@gmail.com