हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के सैंपल लिए
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के बडा बाजार में एक ही परिवार के कई लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के सैंपल भरे। इस दौरान भारी संख्या मंे लोगों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिए गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के बडा बाजार में एक ही परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित निकले थे जिनमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही आसपास के इलाके को भी पूरी तरह सील करते हुए हाॅट स्पाॅट बना दिया गया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बडा बाजार पहुंचकर हाॅट स्पाॅट में रहने वाले अन्य लोगों के सैंपल लेने शुरू कर दिए। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया गया। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ रही है। शुक्रवार को जिले में 18 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए थे, इससे पूर्व भी आए दिन शहर व देहात क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं जिससे लोगों में भी भय बना हुआ है। शामली जिले में सबसे पहला मरीज कैराना में मिला जो दुबई से आया था। युवक को तत्काल राजकीय चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के लिए वह स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया था, इसके बाद तो जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार सामने आने लगे।