बस ने कार को मारी टक्कर,एक ही परिवार के तीन छात्रों की मौत

IN8@फर्रुखनगर….. फर्रुखनगर खंड के गांव कालियावास चौक पर पेट्रोल पम्प पर तेल डलवाने के लिए जा रही ईको कार को एक तेज रफ्तार सवारियों से भरी बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में इको सवार मेडिकल कॉलेज बुढेडा के 6 छात्रों को गंभीर चोट आई और एक लड़की व दो लड़कों ने दम तोड़ दिया। चालक राजेश को भी चोटें आई। बस चालक मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी सवारी सुरक्षित मिली। तेज टक्कर के कारण कुछ सवारियों को मामली खरोंच आई। स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को स्थानीय बुढेडा अस्पताल में भर्ती करया। जो सभी उपचाराधीन बताये जा रहे है। पुलिस ने इको चालक के बयान पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को दिए बयान में राजेश राठी पुत्र रामेश्वर निवासी माजरी जिला झज्जर ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे रोज की भांति अपनी मारूति इको कार को लेकर गुरुग्राम लिए चला जो उसने एसजीटी बुढेडा मैडिकल कॉलेज बूढेडा में पढ़ने वाले छात्रों को गाड़ी में बैठा लिया। जब उनकी गाड़ी कालियावास चौक के पास पहुंची तो तेल लेने के लिए दूसरी साइड में पैट्रोल पम्प पर जाने लगा तो गुरुग्राम से हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की एक बस का चालक तेज रफतार से बस को भगा कर लाया और ईको गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से गाड़ी में बैठे अंजु पुत्री गुलाब सिंह निवासी गाजनी जिला झज्जर, मुस्कान पुत्री जयदीप निवासी बहादुरगढ़, विनायक पुत्र अनिल कुमार गांव लुक्सर जिला झज्जर, प्रसांत पुत्र जसवंत निवासी लुक्सर, अक्षय पुत्र जितेंद्र निवासी लुक्सर जिला झज्जर, वर्षा पुत्री जसवंत निवासी लुक्सर को गहरी चोटे आई। घायलों को बुढेडा अस्पताल में स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती करवा दिया गया। चालक बस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। वर्षा, अक्षय व प्रशांत की दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई। जांच अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इको गाड़ी में बैठे सभी 6 छात्र मेडिकल कॉलेज बुढेडा के छात्र थे। जिसमें दुर्घटना में दो सगे भाई बहन वह एक उनके चाचा के लड़के की मौत हो गई। मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।