बहोराबास में शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट में समाजसेवी ने किए इनाम वितरित

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के चोला चौकी छेत्र के गांव बहोराबास में आज शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ प्रारंभ क्षेत्र के समाजसेवी राहुल चौधरी ने बताया कि खेल प्रतिभा से बच्चों में निखार आता है| इन्हीं खेलों के माध्यम से जिला राज्य देश और विदेशों में नाम कमाया जाता है|

इससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा होती है खेल का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है समाजसेवी राहुल चौधरी ने बताया कि हर परिवार में बच्चों को खेल के प्रति लगाव रखना चाहिए और स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए गांव के लोगों ने समाजसेवी राहुल चौधरी के इस काम को बहुत ही सराहनीय बताया और कहा राहुल चौधरी समय-समय पर क्षेत्र के बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करते रहते हैं|

इस मौके पर आज समाजसेवी प्रतियोगिता में प्रथम टीम रही ग्राम फतेहपुर जादौन द्वितीय विजेता टीम रही शेरपुर ककोड और क्षेत्र के मुख्य लोग रहे मुख्य अतिथि के रूप में राहुल चौधरी लोकी चौधरी सुल्तानपुर सौरभ अजय शिव कुमार रितिक भारत शर्मा अमरीश यादव कुलदीप देवेंद्र हरपाल ओमवीर सिंह फौजी जगपाल सिंह ठाकुर मास्टर अनवर अली अन्य काफी ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे