- भीड के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढा
- बार-बार अपील के बावजूद भी खतरे को समझ नहीं रहे लोग
दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बार-बार की जा रही अपील के बाद भी लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। गुरुवार को शहर के बाजारों में उमडी भारी भीड के चलते शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गयी। वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियांे को मशक्कत करते देखा गया। बाजारांे में बढती जा रही भीड व आए दिन लगने वाले भीषण जाम के चलते कोरोना संक्रमण फैलने की भी आशंका बढ गयी है। दूसरी ओर बाजारांे में दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उडायी गयी लोगों ने शारीरिक दूरी से पूरी तरह परहेज किया।
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन लोग इसके बावजूद भी लापरवाही बरत रहे हैं। जिले में आए दिन कोरोना पाॅजिटिव के मामले प्रकाश में आते रहते हैं लेकिन लोग सावधानी बरतने से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं। जिले मंे कोरोना महामारी ने अपना प्रकोप बना रखा है लेकिन बाजारों में भीड इस कदर उमड रही है मानो जिले में कोई बीमारी न फैली हो। जिला प्रशासन बार-बार लोगों से बाजारों में भीड न लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाने की अपील कर रहा है लेकिन लोग पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं। गुरुवार को जैसे ही बाजार खुले, लोगों को हुजूम उमड पडा। भीड के कारण शहर में भीषण जाम लग गया जिसके कारण यातायात व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी। एक तो भीषण गर्मी ऊपर से जाम के हालात ने लोगों को बुरी तरह बिलबिला दिया। पूरे शहर में वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही, लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया। हनुमान रोड, अग्रसेन पार्क, सुभाष चैंक, भिक्की मोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक पर पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में मशक्कत करते दिखे वहीं विजय चैंक, अजंता चैंक व बुढाना रोड पर भी वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। दूसरी ओर बाजारों में भी लोगों की भारी भीड के चलते जाम की स्थिति बनी रही। दुकानों पर भी अच्छी खासी संख्या में लोग खरीददारी करते दिखे। किसी न मास्क लगा रखा था तो कोई बिना मास्क के ही खरीददारी करने बाजारों में पहुंच गया था। बाजारों में बढती जा रही भीड व आए दिन लगने वाले जाम से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ गयी है।