सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : शिकारपुर नगर में हुई बारिश ने नगर पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल कर दी है हालत यह है की बारिश के चलते कई मौहल्लों में पक्की सड़क पर पानी भर गया जिसके चलते लोगों को मौहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा हालांकि कहा जा सकता है कि शिकारपुर नगर पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्य कितने सुलभ है टीचर कालोनी कि सड़क पर पानी भरा हुआ l
मौहल्ले वासियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना टीचर कालोनी में भरा हुआ पानी साफ दर्शाता है कि नगर पालिका के रजिस्टरों में नालों कि सफाई कितनी होती है जरा सी बारिश ने नगर पालिका की साफ सफाई कि पोल खोल कर रख दी है टीचर कालोनी वासियों का कहना है कि जरा सी बारिश आते ही यहां कि सड़क पानी में डूब जाती है मौहल्ले वासियों ने बताया कि हमें पानी भरने कि शिकायत कई बार नगर पालिका ईओ, चेयरमैन, व वार्ड सभासद से करी है l
लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है जब इस मामले कि जानकारी नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, से की गईं तो चेयरमैन ने बताया कि जल्द से जल्द सड़क ऊंची उठ कर बनेंगी ।