बारिश में गिरा मकान मकान के मलबे में दबी मां और दो बेटियां


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव नगला फत्तापुर में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से एक मकान की छत गिर गई छत गिरने से एक महिला सहित दो बच्ची दब गई सुबह को आसपास के पड़ोसियों ने देखा तो तब जा कर महिला व बच्चियों को दबे हुए मलबे में से निकाला ग्राम प्रधान को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस बुलाई और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजे।

सुखवीरी पति सूरज उम्र 35 निवासी ग्राम नगला फत्तापुर, लक्ष्मी पुत्री सूरज उम्र 17 निवासी ग्राम नगला फत्तापुर, पूजा पुत्री सूरज उम्र 10 निवासी ग्राम नगला फत्तापुर, आसपड़ोस वालों का है कि तहसील के अधिकारियों को सूचना दे दी गई लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं आया है इतनी बड़ी घटना घट गई खबर लिखे जाने तक मां बेटियों की हालत सही बनी हुई थी ।