बारिश से फसलों को भारी नुकसान


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर: किसानों के लिए तबाही बनकर लगातार बरस रही है बारिश।खेतों में धान की कटी और ढही फसल को भारी नुकसान।लगातार दो दिन से पड़ रही है बुलंदशहर समेत एनसीआर में बारिश।हाल ही लगाई गई आलू की फसल में भी गलन का खतरा बढ़ा हुआ है।

बारिश से हुए नुकसान से किसान हुए परेशान।वही ककोड़ ककोड़ क्षेत्र में रविवार दोपहर अचानक आई तेज बारिश से धान समेत अन्य फसलों और तरकारी को भारी नुकसान हुआ है। धान की खड़ी फसल जहां तेज बारिश और हवा से गिर चुकी है।

वहीं कटी हुई फसलों में पानी भरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। धान के साथ सरसों की बुआई वाली फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। तरकारियों में फूल गोभी, बैगन, मैथी, पालक ,मूली व आलू की फसलों को भारी नुकसान है।