सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर स्याना.जहांगीराबाद डिवीजन के ग्राम रघुनाथपुर बिजली घर से जाने वाले अधिकतर गांव की बिजली ठप है। एक तरफ योगी सरकार बिजली की समस्याओ से निजात दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। तो वही दूसरी तरफ बिजली समय से न मिलने के कारण उपभोक्ताओं को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं।
इसी के चलते अगर बिजली की कोई सूचना पूछनी हो तो बिजली घर का सीयूजी नंबर बंद कर लिया जाता है ताकि उपभोक्ता परेशान रहें कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग ने हमें बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है अगर हमारे केबल में बंदर भी कट कर देते है। तब भी बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज करने का दबाब बनाते है। उसी की तर्ज पर अवैध वसूली करते है।
जिससे क्षेत्र मे अवैध वसूली का दबदबा बना रखा हैं। आपको बताते चले कि उपभोक्ताओं को तीन दिन से लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है। उस पर किसी का ध्यान नहीं है एक ही फीडर पर चार पांच गांव और जंगल की बिजली को जोड़ रखा है जबकि सरकार ने गांव और जंगल के बिजली को अलग करने के लिए सख्त निर्देश दे रखे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी कुछ चुनिंदा लोगों के ही फोन उठाते हैं और आम आदमी का फोन उठाना उचित नही समझते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को चकनाचूर करने में लगे हुए हैं रघुनाथपुर बिजली घर के कर्मचारी ताजा मामला रघुनाथपुर बिजली घर का है जहा पर बिजली घर के जेई सहित कर्मचारियों की मिली भगत से हो रही क्षेत्र मे बिजली चोरी। सूत्रों की माने तो एक व्यक्ति से 300-400 ₹ लेकर लाइट चोरी कराई जा रही है।