सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज कृष्णा नगर स्थित बालाजी दरबार में स्वामी परम देव धर्माचार्य प्रमुख हिंदू युवा वाहिनी जी के निवास स्थल पर सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मी राज का आगमन हुआ व पूजा-अर्चना कर बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर सभी गणमान्य नागरिकों ने विधायक लक्ष्मीराज सिंह को माला पहनाकर व अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया। विधायक लक्ष्मीनाथ सिंह ने सभी लोगों का पटका पहनाकर अभिवादन कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष में व्यापारी नेता प्रियतम कुमार प्रेम , स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा नेता अभिनव वर्मा जी ,हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विनती चौधरी ,हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष मनीषा सिंह जी,भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संगठन की क्षेत्रीय सह संयोजक पूनम गुप्ता युवा समाजसेवी ध्रुव शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग चौधरी पत्रकार संजय गोयल आदि गणमान्य लोगों का विशेष रूप से रहना हुआ।