बिजनेस के बहाने बुलाकर दिल्ली के व्यापारी को गुरुग्राम में बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़वाया

IN8@नई दिल्ली,(भरत निषाद): बिजनेस के बहाने दिल्ली के व्यापारी को गुरुग्राम बुलाकर कमरे में बंधक बनाने व 3 लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंधक व्यापारी समेत दो अन्य को भी छुडवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच षुरू कर दी है। मूल रूप से मेरठ निवासी अधीर जोहरी ने बताया कि वह दिल्ली के बुधविहार में रहते हैं। अपने एक साथी रामकिशन के माध्यम से गुरुग्राम निवासी जरनैल सिंह व राम सिंह से बिजनेस के लिए बात हुई थी। फोन पर बात करने के बाद अधीर जोहरी व उनका साथी राम किशन कैब से गत10 जून को गुरुग्राम बिजनेस की डील तय करने के लिए आ गए। आरोप है कि जब वह बताए गए स्थान बसई इंकलेव पहुंचे तो जरनैल सिंह का बेटा योगेश उन्हें लेने के लिए आ गया।


आरोप है कि जरनैल सिंह के घर पहुंचते ही दोनों को उन्होंने बंधक बना लिया और तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी। रुपए न होने पर आरोपियों ने उनकी पत्नी को फोन करवाया और बैंक खाते में रुपए जमा कराए। आरोपियों ने उनसे मारपीट कर करीब 50 हजार रुपए ले लिए। इसके अलावा अधीर जोहरी से चार लाख जबकि राम सिंह से 2.5 लाख रुपए का चेक ले लिया। इसकी सूचना अधीर जोहरी की पत्नी ने पुलिस को दी’। सेक्टर-10 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें छुडवाया। इसके अलावा पुलिस ने इसी मकान में बंधक बनाए गए ज मू-कश्मीर के एक आदमी व औरत को भी छुडवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।