सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर के ककोड क्षेत्र के गांव शैरपुर मे रह रहे किराये के मकान मे शिवकुमार पत्नी व पुत्र चन्दन सहित काफी समय से रह रहे थे आज सुबह मां बेटे की घर के पास एक खेत की हो रही|
तारबंदी मे बिजली का करंट उतर आने से मौत हो गई बताया ज़ा रहा है कि बिजली विभाग के कर्मचरीयो से पैसो की साठ गाठ कर बिजली लाईन से अवेध कटिया डोरिया डालकर पास के घरो मैं चलाना बताया गया है| शिवकुमार के घर के बराबर मे खेत मे फसल बो रखी है जिस की रखवाली के लिए खेत. मालिक ने खेत की काटेदार तारो से तारबंदी कर रखी है|
पास से ही जा रही बिजली कटी फटी केवल खेत की हुई तारबंदी से टच हो हो गयी जिसके कारण आज सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही विमलेश को खेत मे तारवन्दी से टच होने पर बिजली ने पकड लिया पास मैं ही खडे 15 वर्ष के चन्दन ने मॉ को गिरी देख मॉ को पकड लिया जिससे बिजली ने चंदन को भी करंट की चपेट में ले लिया और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई|
इस घटना से पब्लिक में बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रती काफ़ी रोष दिखा| सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनाे शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा