बिजली तारों की चिंगारी से 50 बीघा फसल जली


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर चोला। चौकी के गांव खानपुर में हाईटेंशन  तार की स्पार्किंग से सात  किसानों की करीब 50 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। दमकल की मदद से लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने  चौकी पुलिस को तहरीर देकर तथा तहसील प्रशासन को मुआवजे के लिए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

रविवार को खानपुर गांव निवासी रघुराज की दस बीघा, अमित की नौ बीघा, तेजवीर की सात बीघा, सुंदर की नौ बीघा, ऋषि की चार बीघा तथा लज्जावती की तीन बीघा फसल समेत अन्य किसानों की करीब 50 बीघा फसल जल कर राख हो गई।





  सूचना पर सिकंदराबाद से राजस्व की  टीम मौके पर पहुंची। लेखपाल यशपाल सिंह ने बताया कि मुआवजे के लिए खेतों की नाप तोल करके कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी 1