सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : पहासू ब्लांक क्षेत्र के गांव कनैनी में बिना प्रस्ताव पानी की टंकी लगाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्रित हो कर प्रधान और ठेकेदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और ठेकेदार बिना प्रस्ताव किए जबरदस्ती से टंकी बनबा रहे हैं ।
बिना आवश्यकता के गांव में गांव में टंकी लगने से गांव की सड़कें और रास्ता बेकार हो जाएंगे ग्रामीणों का कहना है गांव में पानी की कोई समस्या नहीं है इसलिए हम ग्रामीण गांव में पानी की टंकी नहीं चाहते ग्रामीणों ने बुलन्दशहर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर पानी की टंकी को रुकवाने के लिए की अपील ग्रामीणों ने पहासू ब्लांक के बीडीओ से भी पानी की टंकी रुकवाने की अपील की विरोध प्रदर्शन की यह तस्वीर पहासू ब्लांक क्षेत्र के गांव कनैनी की है ।