सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर।शुक्रवार को बुलंदशहर ब्लॉक की खंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक आयोजित की गई जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई । बैठक में एन. आर. एल. एम. योजना के अन्तर्गत सी.सी.एल. की शाखा वार समीक्षा की गई।
जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार गुप्ता द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों से समूहों के बचत खाते तथा क्रेडिट लिंकेज के ऑनलाइन आवेदनों को पोर्टल पर आगामी 5 मार्च तक स्वीकृत करने के निर्देश दिए तथा सभी बी.एम.एम. को आवेदन में सभी कमियो को दूर कराकर आवेदन प्रेषित करने को कहा गया।
व साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक ने निर्देश दिये कि अन्य सभी योजनाओ जिनमें बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, के सी सी, डेयरी, मत्स्य पालन, दीन दयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना ,पी एम् स्वा निधि योजना, पीएमईजीपी ,ओ डी ओ पी तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लंबित आवेदनों को 5 मार्च तक निस्तारण करें। बैंक शाखाओं से आए शाखा प्रबंधक तथा एनआरएलएम के डीएम एसए, बीएमएम तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।