सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर शिकारपुर नगर में पिछले लंबे समय से जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कंपनी की तरफ से गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान बनवाए जा रहे थे।
जिसमें शिकारपुर नगर के सतीश सैनी पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला लाल दरवाजा का रहने वाला है जिसने डूडा कंपनी के उच्च अधिकारियों के नाम से नगर के कमलेश उम्र 65
वर्ष पत्नी रनवीर सिंह मोहल्ला गंज सादात से ₹10000, प्रवीण कुमार उम्र 40 वर्ष पत्नी आसिफ अली निवासी मोहल्ला लाल दरवाजा से ₹10000, कस्सा देवी उम्र 58 वर्ष पत्नी सहाब सिंह निवासी मोहल्ला गंज सादात शिकारपुर से ₹800, व किसी से 5000 तो किसी से 10000 रुपए वसूले गए हैं।
सुरेश पुत्र डम्बर सिंह निवासी मोहल्ला लाल दरवाजा शिकारपुर से ₹40000 की मांग की गई है विभागीय
अधिकारी या जिला अधिकारी या ढूंढा कंपनी के उच्च अधिकारी सतीश सैनी पर कार्यवाही क्यों नहीं करते जबकि पिछले समय में कई चैनल डूंडा कम्पनी को लेकर सतीश सैनी के खिलाफ कई बार खबर प्रकाशित कर चुके हैं परंतु सतीश सैनी के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
क्योंकि वह बीजेपी राज में किसी अन्य पद को संभाले हुए हैं बीजेपी सरकार विपक्षी पार्टियों के यहां तो धर पकड़ कर रही है लेकिन अपने कार्यकर्ताओं की तरफ क्यों नजर नहीं डाल रही बीजेपी सरकार अपने छोटे कर्मचारियों
की तरफ भी एक झलक डाल कर तो देखे कि उनके सहयोगी नगर में किस प्रकार की लूट मचाए हुए हैं आखिर यह लूट कब तक चलेगी या उच्च अधिकारी इस खबर पर प्रकाश डालेंगे यह तो आने वाला समय ही जाने।