बीजेपी पार्षद मनोज गोयल ने क्षेत्र में कराया मच्छर रोधी एंटी लार्वा का छिड़काव

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के निगम पार्षद ने अपने वार्ड वासियों को डेंगू से बचाने के लिए अपनी कमर कस ली है और नगर निगम की फॉगिंग टीम को साथ लेकर गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले, कॉलोनियों और सोसाइटीज में मच्छर निरोधी दवा छिड़काव करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के बाद कोई न कोई महामारी हर साल पैदा होती है। कभी मलेरिया का प्रकोप बढ़ता है तो कभी डेंगू का। इस बार डेंगू का प्रकोप हर ओर फैला हुआ है। लिहाजा इसकी रोकथाम के लिए शनिवार को सेक्टर 1 वैशाली और कौशांबी में एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया। कौशांबी अंतरिक्ष टावर और प्लॉट एरिया में एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया। इस कार्य में मंडल मंत्री शुभम सिंह और सफाई नायक सुमित ने भी सहयोग किया।

बीजेपी पार्षद मनोज गोयल ने कहा
मच्छरों के काटने पर डेंगू सहित कई जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। खासतौर से मॉनसून के मौसम में मच्छरों का ये आतंक और बढ़ जाता है। कुछ जगहों पर ये मच्छर ज्यादा पनपते हैं जिसकी वजह से उन जगहों पर बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ जाता है। मच्छरों को बढऩे से रोकने के लिए उनके लार्वा को खत्म करना सबसे जरूरी होता है ताकि इन्हें पनपने से रोका जा सके। कुलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रीज की ट्रे, फूलदान को नियमित रूप से साफ करें और धूप में सुखाकर प्रयोग करें। नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन, टायरों में पानी जमा नहीं होने दें। स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए निगम पार्षद मनोज गोयल की सराहना की और कहा कि वो एक ऐसे जागरूक जनप्रतिनिधि हैं, जो अपनी जनता की जरूरतों की हर छोटी छोटी बात का ख्याल रखते हैं और प्रशासन के सहयोग से उसे समय पर पूरा करवाते हैं। हमलोग उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की मंगलकामना करते हैं।