- डीएम ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के संबंध में ली जानकारी
दीपक वर्मा@ शामली। डीएम जसजीत कौर ने गुरुवार को वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों के खाने पीने, स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में भी जानकारी ली तथा कर्मचारियों की उपस्थिति भी नियमित रूप से रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वृद्धाश्रम के सुचारू संचालन हेतु आयोजित जनपद स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम जसजीत कौर ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाए तथा जितने भी वृद्ध आश्रम में निवास करते हैं उनका आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बना है या नहीं और जिनका नहीं बना है उनकी लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने वृद्धजनों के मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जो व्यक्ति वृद्धजनों को आश्रम से लाने व भेजने का काम करता है वह घर का जिम्मेदार होना चाहिए, उसका मोबाइल नंबर तथा रिकार्ड भी रखा जाए। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को समय से नाश्ता, खाना, उनका स्वास्थ्य परीक्षण का पूरा ध्यान रखा जाता है। सुबह साढे 7 बजे नाश्ता, दोपहर 12 बजे भोजन, शाम 3 बजे नाश्ता तथा रात 7 बजे भोजन दिया जाता है। निदेशालय स्तर पर साप्ताहिक मीनू निर्धारित किया गया है उसी के अनुरूप प्रतिदिन पोषक व स्वास्थ्यवर्धक भोजन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वृद्धाश्रम में 45 बुजुर्ग रह रहे हैं। डीएम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी बुजुर्गों को काढा पिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि करनाल रोड स्थित वृद्धाश्रम के जर्जर होने के चलते उसे कुडाना रोड वृद्धाश्रम में जल्द शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सीडीओ शंभूनाथ तिवारी को वृद्धाश्रम का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम अरविन्द कुमार सिंह, एसडीएम शामली संदीप कुमार, एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी, तहसीलदार, सीओ जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चैधरी आदि भी मौजूद थे।