-स्कूल संचालकों की समस्याएं सुनी, समाधान का भरोसा दिया
नई दिल्ली। अफोर्डेबल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (एप्सा) के अध्यक्ष लक्ष्य छाबड़िया ने रविवार को बुराड़ी के विभिन्न स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्कूल बंद होने के चलते संचालकों को हो रही विभिन्न परेशानियों पर चर्चा की और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
एप्सा अध्यक्ष लक्ष्य छाबड़िया ने बताया कि इस बैठक में करीब एक दर्जन स्कूल संचालकों ने भाग लिया। संचालकों ने बताया कि स्कूल नहीं खुल पाने के चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खासतौर पर प्राइमरी स्कूलों की हालत काफी नाजुक है और वे बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा स्कूल संचालकों को लैंड नॉर्म्स और मान्यता की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। लक्ष्य छाबड़िया ने सभी संचालकों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए एमसीडी और दिल्ली सरकार से मिलेंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: वरुण आर्य, पीआरओ-एप्सा@8130063966