बुलंदशहर से हजारों शिवभक्त जल लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज फागुनी गीत शिवरात्रि नजदीक आते ही शिव भक्तों में अब जोश दिखने लगा है जनपद भर से हरिद्वार गंगा जल लेने अलग-अलग कांवरिया रवाना हो रहे हैंबुलंदशहर के गांव नैथला हसनपुर से 200 वर्ष से ज्यादा गांव के लोगों को हरिद्वार से गंगाजल लाकर आहार मंदिर पर चढ़ाते हैं।

सावन या फागुन हो गांव के लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार भारी तादाद में गांव से जाते हैं गांव के लोगों का दावा है कि भगवान भोलेनाथ के यहां से हर घर से एक या दो बंदे ज्यादातर कावर के लिए हरिद्वार के लिए जाते हैं कई बुजुर्ग तो ऐसे हैं जो 60- 70 कावर ला चुके हैं और आज भी गांव से करीब 100 लोग हरिद्वार के लिए अपने-अपने वाहन रोडवेज बस रवाना हुए हैं।


आज भाषण कावर बेड़ा दर्रा कांवर बेड़ा जेके फौजी बेड़ा धामन बेला और अलग-अलग कावर बीड़ के सदस्य रवाना हुए हैं जिसमें दीपक शर्मा दर्शन शर्मा निखिल तिवारी राहुल तिवारी जेके तिवारी अजय शर्मा मुदित शर्मा जय भगवान शर्मा प्रभु शंकर आकाश मोनू सोनू गोलू हिमांशु गुड्डू प्रधान शिवभक्त हरिद्वार के लिए आज रवाना हुए हैं।