बुलंदशहर 2102 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका

सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के 30 बूथ पर 2102 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका पहले दिन 266 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा था कोरोना टीका शुक्रवार को जनपद के 16 केंद्रों पर कोरोना टीका के लिए 30 बूथ बनाए गए थे।

सभी केंद्रों पर सुबह 10 बजे से कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया। 16 जनवरी को जनपद में 266 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाने के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। उस दिन जनपद में 400 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि 16 जनवरी से कोरोना वायरस कि अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कोविड-19 वायरस जैसी विकराल समस्या का अब समाधान निकल चुका है।

शुक्रवार को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 16 अस्पतालों में 30 बूथों पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण कराया गया है।