सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के आवास विकास द्वितीय में पिछले 75 वर्ष से से भी अधिक समय से रह रहे लोगों के घरों को बिना नोटिस दिए नगरपालिका के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया जिसमें कई लोग दबने से घायल हो गए पीड़ित परिवारों का आरोप है हाईकोर्ट में यथास्थिति का स्टे होने के बावजूद नगरपालिका के ठेकेदार मोहित चौधरी ने बुलडोजर चलाकर आधा दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्त कर दिया जिसमें घरों में रखा सामान भी टूट गया|
और विरोध करने पर मारपीट भी की पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की साथी ही सूबे सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इंसाफ की गुहार लगाई। आशियाने ध्वस्त होने से पीड़ित परिवारों ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि वह बेघर होने के बाद पल्ली डालकर और खुले में रहने को मजबूर है लेकिन उच्च अधिकारियों की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है हालांकि एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर बेघर हुए लोगों से बातचीत की और रास्ते के लिए टीम से पेमाइश कराकर रास्ता दिलाने को आश्वस्त किया।