बुलन्दशहर के अनूपशहर मस्तराम गंगा घाट पर डीएम व एसएसपी ने की पूजा अर्चना



सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर,में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं गंगा घाट से जल भरकर ले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर की जा रही व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने अधिकारियों के साथ बवस्टरगंज एवं मस्तराम गंगा घाट अनूपशहर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।


ईओ को निर्देशित किया गया कि गंगा में बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग/रस्सी डालने, गहरे पानी मे संकेतक, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम को चारों ओर एवं ऊपर से कवर्ड कराते हुए बनवाये जाने, सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए माँ गंगा की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद भी लिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशान्त कुमार, एसपी देहात, एसडीएम, सीओ, ईओ एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।