बुलन्दशहर में पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर में कस्बे एवं ग्रामीण छेत्रो में अलग अलग जगह पर जैसे न्यू राजनगर हरी एन्क्लेव ककोड झाझर चोला चौकी खुर्जा डिबाई औरंगाबाद अनूपशहर जहांगीराबाद गुलावठी सिकंदराबाद ऊंचा गांव सहित पूरे जिले में होली के अवसर पर लोगो विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के पश्चात होलिका दहन किया गया।

जिसमें लोगों ने एक दूसरे को जौ की बालियां देकर और गले मिलकर बच्चों ने अपने बुजुर्गो के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

इस मोके पर गोरी शंकर’ नीरज यादव’ यशपाल सोलंकी’ ठाकुर भानु प्रताप सिंह भाटी’जगबीर भाटी’ अंकुश भाटी’ मानवी ठाकुर’ सतेंद्र भाटी’अनिल शर्मा’कान्हा शर्मा’ हेमंत चौधरी’ करिश्मा ठाकुर’नेहा गौर नीरज चौधरी’बृजेश शर्मा एडवोकेट’ संजीव गौर’ ज्योति’सचिन गौर’सहित आदि लोग मौजूद रहे|