सुरेन्द्र सिंह भाटी@ बुलंदशहर चोला थाना क्षेत्र के गांव में गांगरोल में आर डी पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने बच्चों के रिजल्ट कार्ड के अवसर पर क्षेत्र के सभी सम्मानित बुजुर्ग और गार्जेंस को आमंत्रित किया और उनके हाथों से बच्चों को रिजल्ट कार्ड और मेडल बटवाए जोकि फर्स्ट रही भूमि उर्फ भूमिका पुत्री गुलशन सोलंकी नगला बंशी भूमि को प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल की तरफ से हरवीर सिंह सोलंकी के हाथ से एक साइकिल और ट्राफी और कुछ पैसे और मैडल दे कर सम्मानित किया गया|
और सेकंड रही देविका पुत्री अनिल कुमार गांगरोल उनको भी गुलशन सोलंकी नगला बंशी द्वारा मैडल और ट्राफी कुछ पैसे दे कर सम्मानित किया गया और थर्ड आई गौरी पुत्री बिर्जेश गिरी निवासी नगला इलाहाबाद उनको ट्राफी और मैडल दे कर कुछ धन राशि से सम्मनित किया गया।
और प्रधानाचार्य अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि सैकंड क्लास में भी दीप्ति सोलंकी पुत्री अनिल सोलंकी दाउदपुर द्वारा टॉप कियां है नर्सरी से कक्षा 8th तक के सभी टॉपर बच्चो को पुरस्कार दिया गया है जिससे और बच्चो में उत्साह हो आगे बढ़ने के लिए।हरवीर सिंह सोलंकी ने स्कूल में बालक और बालिका को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है
शिक्षा से हमारा विकास संभव है इसलिए पूरी तन मन से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि आप जैसे बच्चो में से ही आगे चलकर अधिकारी बनकर देश की सेवा करें इस मौके अध्यापिका और अध्यापक समस्त गार्जेन्स कुछ उपस्थित लोग गुलशन सोलंकी,विनय कुमार, विजय शर्मा, दीपक कश्यप,कुलदीप सोलंकी, योगेंद्र सोलंकी, राहुल सोलंकी, अनिल कटारिया, आदि मौजूद रहे।