सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : पहासू थाने के एक गांव का मामला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को पहासू पुलिस दिखा रही ठेंगा जी हाँ ऐसी ही एक घटना पहासू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जटौला में देखने को मिली जहां पर दहेज की मांग करते हुए ससुराल पक्ष नई नवेली दुल्हन का उत्पीड़न कर रहे है l
देवेन्द्र सिंह निवासी कनैनी वेदरामपुर ने बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी शिव कुमार पुत्र सतवीर निवासी जटौला थाना पहासू बुलन्दशहर के साथ 11/12/2020, को हिंदू रीति रिवाज के तहत दान दहेज देकर विदा किया था शादी के कुछ समय के बाद ससुराल पक्ष वालों ने बेटी से मारपीट करना शुरू कर दिया और कहा कि अपने मायके वालों से ₹200000 या फिर बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आ l
अन्यथा हम तुझे नहीं रखेंगे जब बेटी ने यह आप बीती हमें सुनाई हमने एक दो बार जा कर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह लोग नहीं माने 15/04/2021 को मेरी बेटी का फोन आया कि यह लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं और मुझे घर से निकाल रहे है तब मेरे बेटे संजू व विनोद दोनों जटौला पहुंचे तो शिवकुमार ने अपने पिता सतवीर मां सावित्री देवी बड़े भाई विष्णु व अपनी बड़ी भाभी विष्ना देवी और बहन चंचल कुमारी के साथ मिलकर लाठी डंडों से पिटाई की देसी कट्टा से जान से मारने का प्रयास किया l
चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोगों नें आ कर बीच बचाव किया जिसकी शिकायत मैंने पहासू थाने में जा कर की तो पहासू पुलिस ने दबंगों से मिल कर मुझे और मेरे बेटों को इधर उधर की बातें बना कर घुमाना शुरू कर दिया और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और मरहम पट्टी के लिए भी हमें दर दर की ठो कर खानी पड़ रही है जब घटना की जानकारी मीडिया को पता चली तो पहासू थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, से बात की तो तीन दिन तक कार्रवाई करने का आश्वासन देते रहे l
जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई पहासू थाना पुलिस की लापरवाही की वजह से दबंगों के हौसले बुलंद और पीड़ित पक्ष को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है ।