बैंक दलाल की विधायक से शिकायत करना दलित किसान को पड़ा भारी

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के एक गांव में आयोजित एक सत्तारूढ पार्टी के विधायक से समारोह में एक दलित किसान ने एक बैंक के दलाल की किसान लोन दिलाने के नाम पर रुपए मांगने की शिकायत करना भारी पड़ गया|

समारोह समापन के बाद वह किसान अपने गांव बनवारीपुर जा रहा था दोपहर बाद करीब चार बजे गांव की एक आटा चक्की के पास पंहुचा पीछे से बैंक का दलाल चार पांच युवकों को मोटरसाइकिलों पर लेकर आ धमका उन्होंने उस दलित किसान को गाली-गलौज लात घूसों से पिटाई करने लगे बार-बार पिटाई करते हुए कह रहे थे कि हम तुझे विधायक जी से शिकायत करके नेता बनाएंगे|

रास्ते में किसान की पिटाई होते रोने चिल्लाने से राहगीरों की भीड़ एकत्र होने लगी राहगीरों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे उसके पश्चात मार्ग गांव के संभ्रांत लोग गुजर रहे थे उनके देख कर वह दबंग युवक अपनी अपनी बाइकें लेकर फरार हो गए बताया जाता है कि गांव बनवारीपुर के एक दलित किसान ने पड़ोस के गांव में स्थित एक बैंक की शाखा से अपनी भूमि पर कृषि कार्ड बनवाने के लिए सम्पर्क किया था|

लेकिन असफल रहने पर एक व्यक्ति से सम्पर्क किया उस व्यक्ति ने बैंक खर्चा के नाम पर रुपए किसान से मांगे थे कृषि कार्ड नहीं बन पाने से परेशान दलित किसान ने पड़ोस के गांव में एक दुकान के उद्घाटन समारोह में एक विधायक जी आये हुए थे |

उस किसान अपनी परेशानी विधायक जी को सुनाई उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था उसके पश्चात भी गरीब दलित किसान को रास्ते में रोककर गाली-गलौज मारपीट की गई खबर भेजे जाने तक पीड़ित दलित किसान ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है इस घटना से दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है ।