सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर औरंगाबाद किसान यूनियन अराजनीतिक युवा ब्लाक अध्यक्ष लोकेश गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को कस्बा औरंगाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया।
किसानों ने प्रबंधक पर ग्राहकों से दुर्व्यवहार करने और पासबुक में एंट्री न करने के और किसानों की किसान सम्मान निधि की केवाईसी नही करने और किसान के बैंक से ₹25000 तक की धनराशि जमा नहीं करने और जनधन खातों से ₹30 हजार की रकम एक साथ नहीं निकालने समेत ग्राहकों से दुर्व्यवहार की समस्या को लेकर किसान बैक के दरवाजे के बाहर धरने पर बैठ गये।
प्रबंधक को बाहर बुलाकर समाधान की मांग करने लगे इसके विरोध में कुछ ग्राहक व स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने एक स्वर में शाखा प्रबंधक के और कर्मचारियों के व्यवहार की आलोचना की।
इसके मद्देनजर बुधवार को किसान यूनियन ए राजनीतिक युवा ब्लॉक अध्यक्ष लखावटी लोकेश गुर्जर के नेतृत्व में किसान शाखा के बाहर फर्श बिछाकर बैठ गए और सांकेतिक धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना पर चौकी इंचार्ज मुनेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक के प्रबंधक, स्टाफ, किसान नेता और ग्राहकों से बातचीत की।
उन्होंने शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसान और बैंक के ग्राहकों के साथ शालीनता और शिष्टाचार का व्यवहार किया जाना चाहिए। किसानों को चौकी इंचार्ज शाखा प्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि आगे से इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। आश्वासन के बाद किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरने को समाप्त कर दिया इस दौरान किसान यूनियन अराजनेतिक योगेश शर्मा, विजेंद्र लोधी, अली मोहम्मद, रवि सैनी, शिवकुमार शर्मा, बंटी लोधी, राजकुमार फौजी, जयप्रकाश नेताजी, सोनुलोधी,दीपकसेनी,पवन गुर्जर, ललित मंडार आदि किसान मौजूद रहे