प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढऩे के बाद दिल्ली से सटे यूपी बॉर्डर,यूपी गेट,महाराजपुर-आनंद विहार और नोएडा के बॉर्डर सील होने के चलते बुधवार को भी सुबह ही रोड पर फिर वाहनों का लंबा जाम लग गया। बॉर्डर क्षेत्र में वाहनों का भीषण जाम लगने की वजह से वाहन रेंगते हुए निकले। बगैर पास वाले वाहनों को जहां पुलिस ने पुलिस ने एंट्री नहीं होने दी। वहीं,बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया। सड़कों पर भारी जाम लगने की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए गाडिय़ां निकली। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील करने का निर्णय लिया था। लॉकडाउन-2 की तरह लॉकडाउन-4 में फिर से दिल्ली बॉर्डर को सील किया गया हैं। जिलाधिकारी द्वारा सीमा सील करने के आदेश के बाद बुधवार को फिर जाम लग गया। बगैर पास वालों को गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। जिलाधिकारी ने बॉर्डर क्षेत्रों के लिए 12 प्वाइंट पर 24 मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से सटे बॉर्डर एरिया को सील किए जाने के बाद मजिस्ट्रेट भी संदिग्धों पर निगाह रख रहे है। 12 प्वाइंट बनाकर इन पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे है। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी बॉर्डर समेत हॉट स्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि दिल्ली और आसपास के दूसरे जिलों में बड़ी संख्या में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है,इसीलिए जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रोकने के लिए बॉर्डर सील किए हैं। इन 12 प्वांइट पर 2 शिफ्टों में 24 मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर तैनात हैं। कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनमें महाराजपुर बॉर्डर,सिग्नेचर सिटी,यूपी गेट,तुलसी निकेतन बॉर्डर, डीएलएफ ,महाराजपुर बॉर्डर,सीमा बॉर्डर,ईडीएम मॉल,करावल नगर बॉर्डर लोनी,लाल बाग लोनी बॉर्डर,लोनी डिपो क्षेत्र शामिल हैं। बॉर्डर पर इंदिरापुरम सीओ अंशु जैन,कौशांबी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ सुबह से चेकिंग अभियान चलाया। बगैर पास वाले वाहनों की एंट्री नहीं होने दी गई। वाहनों की चेकिंग करने के बाद पास वाले वाहनों की एंट्री होने दी गई। बुधवार की सुबह से ही बॉर्डर पर वाहनों का जाम लग गया। जिसमें सरकारी कर्मचारियों से लेकर अधिकारी भी जाम में फंस गए। बॉर्डर सील होने की वजह से अब सरकारी कर्मचारी भी परेशान हो गए है। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ,पुलिस,मीडिया कर्मी,बैंक कर्मियों और केंद्र सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों को सिर्फ आईडी कार्ड दिखाने पर ही छूट दी गई।
Related Posts
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 10 करोड़ की ठगी करने वाले 10वीं पास समेत 14 गिरफ्तार
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए दसवीं पास सरगना समेत 14 शातिर…
पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, राहगीरों से करता था लूटपाट
गाजियाबाद। राहगीरों से लूटपाट, चेन स्नेचिंग एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर लुटेरे को लोनी…
स्कूलों में 3 माह की फीस माफ करने की मांग,सीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। प्राइवेट पब्लिक स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव और स्कूलों…