सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़। कोतवाली के गांव श्रीका महमदपुर में महापुरुष का बोर्ड लगाने को लेकर तनाव बताया जाता है। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर शुक्रवार को सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने मामले की जांच कर ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।
गांव निवासी एक पक्ष के लोगों ने गांव में कुछ दिन पहले एक महापुरुष का बोर्ड लगा दिया। जिसे लेकर गांव के अन्य लोगों ने आपत्ति जताते हुए सरकारी योजनाओं को अवगत कराने वाले बोर्ड पर ही महापुरुष का बोर्ड बनाकर लगाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम सिकंदराबाद के यहां शिकायती पत्र दिया। बताया जाता है कि बोर्ड उस स्थान से गायब हो गया।
जाँच करती सिकंदराबाद सीओ नम्रता श्रीवास्तव
बोर्ड लगाने को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही शुक्रवार को सीओ सिकंदराबाद नम्रता श्रीवास्तव जांच हेतु गांव पहुंची। जहां उन्होंने गांव के दोनों पक्षों समेत अन्य ग्रामीणों से बातचीत की। सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गांव में लगाए गए बोर्ड की जांच की गई। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।