भगत सिंह यूनियन के द्वारा निकाली गई शहीद सम्मान यात्रा

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : नगर से भगत सिंह यूनियन के द्वारा निकाली गई शहीद सम्मान यात्रा के शहीद सम्मान यात्रा शुरू होने से पहले शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद सम्मान यात्रा शुरू हुई शहीद सम्मान यात्रा भगतसिंह चौक से शुरू हो कर चेनपुरा चौराहा, छोटा बाजार,

खुर्जा अड्डा, सलेमपुर चौराहा, केलावन, सलेमपुर, चित्सौन, जटपुरा, चिट्ठा, धतूरी, मिर्जापुर, चीलघर, रमपुरा, डीएपी चौराहा, होते हुए काले आम पर भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद सम्मान यात्रा का समापन हुआ शहीद सम्मान यात्रा का प्रत्येक गांव में जोरदार स्वागत हुआ |

भगतसिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, ने बताया कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा भगतसिंह राजगुरु सुखदेव के शहीदी दिवस के दिन सीआईटी, किसान सभा, और खेत मजदूर यूनियन ने कृषि कानूनों लेबर एक्ट और मोदी सरकार की अन्य नीतियों के खिलाफ यात्रा निकाली गई है|

वहीं शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन करता हूं शहीद सम्मान यात्रा में भगत सिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, संजीव चौधरी शिवम चौधरी, दीपक चौधरी, पवन, शाहिल, राजू, रोविन चौधरी, निखिल शर्मा, अजीत सिंह, सहित शहीद सम्मान यात्रा में काफी लोग मौजूद रहे ।