भाकियू अम्बावता छोड़ नितिन मोदी ने भाकियू महाशक्ति का थामा दामन


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर गुलावठी क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी नितिन मोदी, ने भाकियू अम्बावता का साथ छोड़ कर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का दामन थाम लिया है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, ने नितिन मोदी को मेरठ मण्डल का मण्डल उपाध्यक्ष मनोनीत किया है नितिन मोदी ने कहा भाकियू अम्बवता से उनका मोह भंग होने का मुख्य कारण जिले में संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं|

जिसके कारण जिले में भारतीय किसान यूनियन अंबावता का लगातार खत्म पतन होता चला जा रहा है जिसको लेकर उन्हें भी अपना पद त्यागना पड़ा पिछले समय से भाकियू अंबावता में जिला उपाध्यक्ष के पद पर संगठन से जुड़े हुए थे सोमवार को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन का विस्तार करते हुए पत्रकार नितिन मोदी को मंडल उपाध्यक्ष के पद का दायित्व सौंपा|

इस मौके पर नितिन मोदी ने कहा कि वह निस्वार्थ होकर किसानों और मजदूरों के मुद्दों को लेकर हर स्तर पर उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे और किसान-मजदूरों को हर हाल में उनका अधिकार दिलाया जाएगा किसी भी तरह से किसानों का उत्पीड़न नहीं सहन होगा इसी क्रम में भाकियू महाशक्ति का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने गुलावठी नगर निवासी इकराम खान को युवा मोर्चा का गुलावठी नगर अध्यक्ष बनाया है|

इस मौके पर सुशील, कपिल, अमित, तफ़सीर, अरुण मोदी, निखिल, रवि, शिवम् मोदी आदि समेत संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलकर संगठन में शामिल होने की बंधाई दी ।