भाकियू कार्यकर्ताओं ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर खुर्जा सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कार्यकर्ता एकत्र होकर तहसील पर पहुंच गए जहां भाकियू युवा नेता चौधरी अरब सिंह ने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है और उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं| अगर यह उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गन्ने की पर्ची किसानों को समय से नहीं मिल पा रही हैं ऐसे में पेड़ी गन्ना खेत में खड़ा है वहीं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने, कई गांवों के संपर्क मार्गों को दुरस्त कराने आदि मांगों को लेकर चर्चा की साथ ही कहा कि अगर शीघ्र ही मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी 19 मार्च को तहसील पर महापंचायत आयोजित की जाएगी|

जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन सीओ सुरेश सिंह को सौंपा इसमें कल्याण सिंह, जसवीर, देवेंद्र सिंह, राजकुमार, रामपाल, प्रकाश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, ललित कुमार, योगेंद्र सिंह, आदि रहे ।