भाकियू ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

IN8@पिपली….भारतीय किसान यूनियन के नेता जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा है कि किसानों को सरकार के फैसलों का विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है। संवैधानिक अधिकार के चलते ही किसान संगठन तीन कृषि अध्यादेशों को रद्द करने को लेकर आंदोलतनरत हैं, लेकिन कुछ प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता किसानों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाकियू ने तीन दिन पहले सेक्टर 8 स्थित अंबेडकर भवन में भाजपा की बैठक और उसके बाद सैनी समाज भवन में अंबेडकर जयंती को लेकर विरोध जताया था। भाकियू कार्यकर्ता केवल भाजपा के नेताओं को काले झंडे दिखाना चाहते थे, लेकिन शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस के एक आला अधिकारी जानबूझकर तंग कर रहे हैं। रंजिश के चलते इस अधिकारी ने आंदोलन कर रहे किसानों को जबरदस्ती पुलिस की गाडिय़ों में बिठाया और कुछ घंटे के बाद छोड़ दिया, जो कि एक साजिश है। भाकियू नेता अमरीक सिंह सैनी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बड़े बड़े कार्यक्रम व बैठकें आयोजित कर रही है।

दूसरी ओर मास्क के नाम पर आम जन के चालान काटे जा रहे हैं। भाजपा को कोरोना के चलते प्रोग्राम करने की इजाजत दिया जाना कतई तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने पुलिस के एक अधिकारी पर आरोप जड़ते हुए कहा कि उनका एकमात्र कार्य किसानों को तंग करना है। वे सोची समझी साजिश के किसानों को गिरफ्तार कर लेते हैं और कुछ घंटेे बाद छोड़ देते हैं, जबकि पुलिस का कार्य शांति बनाना है। उन्होंने कहा कि शहर में नशा बिक रहा है, अपराध चरमसीमा पर हैं, लेकिन जिसकी अनदेखी कर किसानों के पीछे पड़ी हुई है। इससे पूर्व भारतीय किसान यूनियन के नेता जसबीर सिंह की अगुवाई में अमरीक सैनी, अक्षय हथीरा, दिलबाग सिंह, रोशन लाल ने उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों को तंग करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत सौंपी गई है कि इस अधिकारी की कार्यशैली पर अंकुश लगाया जाए। अमरीक सैनी ने बताया कि उपायुक्त ने भाकियू नेताओं को आश्वासन दिया है कि भविष्य में भाजपा को बड़े कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ज्ञापन देने के बाद बाहर आए भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाकियू नेताओं ने इस दौरान सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप जड़ते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश का भाईचारा खराब करना चाहती है, लेकिन किसान ऐसा नहीं होने देेंगे, क्योंकि हर जाति व वर्ग से आता है। भाजपा की इस मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे। किसान एकजुट है।