सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक गौरवशाली चार साल पूर्ण करने के उपलक्ष्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में आयोजित हो रहे ग्राम चौपाल कार्यक्रमों का समापन उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ग्राम दानपुर, ग्राम कसेर कलां और ग्राम जरगवां में विशाल सभा को सम्बोधन करते हुए किया ये तीनों ही गांव दस हजार से अधिक जनसंख्या के गांव है |
इसीलिए इन गांवों में विशाल जन सभाओं का आयोजन क्षेत्रीय विधायक डॉ अनीता लोधी के सौजन्य से किया गया सभा के मुख्य वक्ता परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि कल्याण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के सुशाशन की याद आज पुनः ताजा कर दी है योगी आदित्यनाथ ने उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच लाख भर्तियों का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया है|
जो पूर्व सरकारों द्वारा की गई भ्रष्टाचार ग्रसित भर्त्तियों के लिए एक आईना है हमारी सरकारों ने बहन बेटियों को शौचालयों की व्यवस्था की ताकि बहनों को समय बे समय शौच हेतु बाहर जा कर अपमानित न होना पड़े उन्होंने कहा कि हमने बहन बेटियों को उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन देकर बरसात के मौसम में गीले ईंधन के साथ रोटी सेकने से हुई आंखों की बीमारियों से मुक्ति दिलाई है कौन सा ऐसा क्षेत्र है |
चाहे किसान हो या मजदूर हो हमने हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की है किसान सम्मान निधि और मनरेगा योजना उसका ज्वलंत उदाहरण है आज गुंडे माफिया या तो जेल की सलाखों के अन्दर हैं या प्रदेश के बाहर हैं जो सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचायेंगे उसकी भरपाई उन्हीं को करनी पड़ेगी और की भी जा चुकी है|
इससे पूर्व मंत्री का सभी गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया डॉ अनीता लोधी विधायक ड़िबाई ने मंत्री के दे भाई विधानसभा क्षेत्र में पधार कर जनमानस को सम्बोधित करने हेतु आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर उनके साथ दानपुर ब्लांक प्रमुख मंजू सिंह ड़िबाई ब्लांक प्रमुख पति अनार सिंह मण्डल अध्यक्ष उमेश शर्मा मण्डल अध्यक्ष नवाब सिंह गुड्डू और मण्डल अध्यक्ष बीबी सिंह हेमराज सिंह सुरेंद्र कुमार वर्मा विधायक प्रतिनिधि पी पी सिंह भानु सिंह प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे ।