सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक गौरवशाली चार साल पूर्ण करने के उपलक्ष्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में आयोजित हो रहे ग्राम चौपाल कार्यक्रमों का समापन उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, ने ग्राम अहमदगढ़ में विशाल सभा को सम्बोधन करते हुए ग्राम अहमदगढ़ में विशाल जन सभा का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री अनिल शर्मा के सुपुत्र कुश शर्मा के सौजन्य से किया गया |
सभा के मुख्य वक्ता परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि माननीय कल्याण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के सुशासन की याद आज पुनः ताजा कर दी है योगी आदित्यनाथ ने उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच लाख भर्तियों का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया है जो पूर्व सरकारों द्वारा की गई भ्रष्टाचार ग्रसित भर्त्तियों के लिए एक आईना है हमारी सरकारों ने बहन बेटियों को शौचालयों की व्यवस्था की ताकि बहनों को समय व समय शौच हेतु बाहर जाकर अपमानित न होना पड़े उन्होंने कहा कि हमने बहन बेटियों को उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन देकर बरसात के मौसम में गीले ईंधन के साथ रोटी सेकने से हुई आंखों की बीमारियों से मुक्ति दिलाई है|
कौन सा ऐसा क्षेत्र है चाहे किसान हो या मजदूर हो हमने हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की है किसान सम्मान निधि और मनरेगा योजना उसका ज्वलंत उदाहरण है आज गुंडे माफिया या तो जेल की सलाखों के अंदर हैं या प्रदेश के बाहर हैं जो सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचायेंगे उसकी भरपाई उन्हीं को करनी पड़ेगी और की जा चुकी है वही उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया जहां सरकार के चार साल पूरा होने पर सरकार की योजनाओं का गुणगान कर रहे थे|
और तब मीडिया कर्मियों ने गुणगान कर रहे योजनाओं के बारे में मंत्री से पूछा तो मंत्री चुप लगाते हुए नजर आए और मीडिया के सवालों से बचते रहे आखिर जो मंत्री सरकार की योजनाओं के गुणगान कर रहे हैं| वहीं मीडिया के सामने बचते हुए दिखाई दे रहे हैं| |आखिर क्यों
इस कार्यक्रम में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।