भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : भारतीय किसान यूनियन अनैतिक के कार्यकर्ताओं ने शिकारपुर नवीन अनाज मंडी में उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसानों की हालत बेहद खराब होने की चर्चा की जिसमें बताया गया कि किसान आज ऐसे रास्ते पर हैं न तो कुछ खाने के और ना ही कुछ करने के लायक हैं दूसरी तरफ से कोविड़-19 ने किसानों की कमर तोड़ रखी है देखा गया था पिछले वर्ष किसानों को सही पर्याप्त मात्रा में अपनी फसल की पैदावार भी नहीं मिल सकी थी|

पिछले वर्ष की समस्याओं को देखते हुए आगामी समय में ऐसा ना हो इसलिए एसडीएम को शिकारपुर की नवीन अनाज मंडी में ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि क्षेत्र के किसान भाइयों को अपनी फसल की सही मूल्य वह सही समय पर नहीं मिल पा रहा था साथ ही ज्ञापन में दर्शाया की लम्बे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं लेकिन बीजेपी राज में कोई सुनने वाला नहीं है एक तरफ कोविड़-19 दूसरी तरफ बीजेपी सरकार अपना दबदबा बनाती दिखाई दे रही है आखिर किसानों की सुनेगा कौन किसानों की तरफ से यह भी अवगत कराया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत में सभी प्रकार की कृषि की जाती है |

यहां के अधिकांश लोग कृषि से ही अपना लालन पालन करते हैं लेकिन जब किसानों को अपनी फसल की पैदावार ठीक से नहीं मिलेगी वह अपने फसल का पैसा ठीक से नहीं मिलेगा और समय से नहीं मिलेगा तो आखिर वह लोग क्या करेंगे ।