भारतीय किसान यूनियन भानु ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : भारतीय किसान यूनियन भानू ने अपनी मांगों को लेकर कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री, व मेरठ मण्डल प्रभारी अशोक शर्मा, के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा


मेरठ मण्डल प्रभारी अशोक शर्मा, ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में तहसील व जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है जिसमें किसान आयोग का गठन हो किसान आयोग के अध्यक्ष व सदस्य किसान हो किसानों के संपूर्ण कर्ज माफकिये जाये किसानों को 60 वर्ष के बाद पेंशन दी जाए।

किसान या जवान किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार को एक करोड़ रुपए दिए जाएं सेना में भर्ती जो कोरोना की वजह से बंद हैं जल्द से जल्द बड़े पैमाने पर शुरू हो राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, के नेतृत्व में लखनऊ में महा पंचायत का ऐलान किया गया हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि जल्द से जल्द भारतीय किसान यूनियन की मांगों को पूरी करें अन्यथा पूरे उत्तर प्रदेश में व दिल्ली प्रदेश आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री मेरठ मंडल प्रभारी अशोक शर्मा रविंद्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रेश ठाकुर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र चाहर जिला सचिव आदेश कुमार जिला संगठन मंत्री जीतू भैया नगर अध्यक्ष अभिनव शर्मा जिला महामंत्री सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।