सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज दिनांक 11 मई 2022 को जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को सरकार बन जाने के बाद नलकूपों की बिजली निशुल्क देने का वचन दिया था । उत्तर प्रदेश के किसानों ने वर्तमान सरकार के संकल्प पत्र 2022 पर विश्वास करके सरकार गठन के तुरंत बाद नलकूप की बिजली निशुल्क होगी|
किसानों ने उत्तर प्रदेश के इतिहास में 37 वर्ष बाद मार्च 2022 में सरकार की वापसी कराई । परंतु उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों को दिए गए वचन का पालन नहीं किया है और सरकार गठन के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी अनियंत्रित होने से बिजली अघोषित कटौती करने की मनमानी बढ़ रही है जिससे प्रदेश का किसान व जन समाज में सरकार के नियंत्रण पर भी प्रश्न पनप रहा है।
किसानों की इन भावनाओं व मांगों को समझकर भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश में योगी की उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प को याद दिलाने के लिए भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ 11 मई 2022 प्रातः 11:00 बजे किसानों को नलकूप बिजली देने के संकल्प अनियंत्रित अधिकारियों पर नियंत्रण बिजली रोस्टर के अनुसार देने की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया|
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेश चंद्र लोधीजिला मंत्री पुष्पेंद्र त्यागी
जिला कौषाध्यक्ष विजय गुप्ता जिला सह मंत्री कृष्ण तेवतिया जिला उपाध्यक्ष अनुराग त्यागी जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार प्रधान जिला युवा प्रमुख सौरभ शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेम कुमार खंड अध्यक्ष योगेश राघव गौरी शंकर बाबू खंड अध्यक्ष अगौता सुरेश जी खंड अध्यक्ष लखावटी खंड मंत्री अमरीश सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे|