भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर टूर्नामेंट ने दूसरी जीत

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर टूर्नामेंट ने दूसरी जीत हासिल की. इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर यस्तिका भाटिया (31) ने अटैकिंग खेल के साथ अच्छी शुरुआत दी टीम को.

इसके बाद स्मृति मांधना (123) और हरमप्रीत कौर (109) ने 184 रनों की शानदार साझेदारी की जिसके दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 317 रन बनाए. वेस्टइंडीज की महिला टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 162 रन पर आउट हो गई। यह टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत और वेस्टइंडीज की पहली हार है.भारत की प्लेइंग इलेवन – स्मृति मांधना, यस्तिका भाटिया, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़