भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवक शाखा महिला विंग द्वारा मदर्स डे पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा की महिला विंग द्वारा मदर्स डे पर दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की स्तुति के साथ सीडीओ देवरिया रविन्द्र कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती काजल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा के कार्यक्रमों में पिछले दो साल से जुड़ी हुई हूं सबसे बड़ी बात यह है कि भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा बहुत अच्छे कार्य जनहित में कर रही है।

और आज मदर्स डे का आयोजन करके सभी मातृशक्तियों को यादगार पल दिया है ।
जिसमें मातृशक्तियों ने मदर्स डे पर अपने अनुभवों की विस्तार से जानकारी दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।


कार्यक्रम में बच्चों ने माताओं के लिए कविताएं, गीत, चुटकुले सुनाए और माताओं को चरण वंदन किया ।
कार्यक्रम में तम्बोला भी खेला गया जिसमें आठ इनाम रखे गए ।

सभी मातृशक्तियों एवं बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । वहीं कामना मित्तल ने सभी माताओं को बेहतरीन फोटोग्राफ बनाकर यादगार गिफ्ट दिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन सचिव मेघा जालान, महिला संयोजिका राधा सिंह, संयोजिका सोनी वाधवा, निधि गर्ग का सराहनीय योगदान रहा ।
अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में सीमा गुप्ता, चित्रा मित्तल, दिव्या अरोरा, मेघा जालान, सोनी वाधवा, संगीता मित्तल, वीना वर्मा, राधा ठाकुर, सुमन शर्मा, निशा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, शालू ग्रोवर, चित्रा गोपाल मित्तल, मीनू राठौर, सोनिया अग्रवाल, बबीता शर्मा, शिखा गोयल, सोनिया छाबड़ा, निधि गर्ग, कामना मित्तल, युवांशी, आदि मातृशक्ति उपस्थित रही ।
अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि मातृशक्तियों की सेवार्थ शाखा द्वारा हर माह मीटिंग हुआ करेंगी ।
कार्यक्रम का सफल संचालन संगीता मित्तल, मेघा जालान, युवांशी ने संयुक्त रुप से बड़ी कुशलता के साथ किया ।