भीषण सड़क हादसा 39 घायल एक की मौत

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : में तेज रफ्तार रोडवेज बस कैंटर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई इस हादसे में रोडवेज के ड्राइवर की दर्दनाक मौत जबकि 39 यात्री घायल हो गए हादसे में घायल दस यात्रियों की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिनको हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है|

डिबाई कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव के पास दिल्ली बदायूं हाइवे की जहां सिकान्द्रबाद रोडवेज की बस के पड़ख्च्चे उड़ गए प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोडवेज की बस अनियंत्रित कैटर से टकराई और इसके बाद खाई में पेड़ से जा टकराई हादसा इतना भीषण था कि बस के पड़ख्च्चे उड़ गए|

इस भीषण सड़क हादसे में 39 यात्री घायल हो गए जबकि रोडवेज बस के ड्राइवर की मौत हो गई घटना की सूचना के बाद डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कराया ।