नई दिल्ली। भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार से एक करोड़ रुपये की सहायता दिये जाने की मांग की। मंगोलपुरी में शर्मा के परिजन से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा, ”रिंकू शर्मा सामाजिक रूप से सक्रिय थे। वह राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने में भी शामिल थे। भाजपा उनकी निर्मम हत्या की निंदा करती है।” भाजपा नेता ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में करने की भी मांग की। उन्होंने कहा, ”भाजपा ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उन्हें पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।” पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि मंगोलपुरी में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद रिंकू शर्मा की कथित तौर पर चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि सभी चार आरोपियों जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने दावा किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने से जुड़े होने के चलते शर्मा की हत्या कर दी गई। हालांकि, हत्याकांड को लेकर पुलिस ने किसी भी सांप्रदायिक कोण से इंकार किया है।
Related Posts

चक्रवात बिपरजॉय ने पाकिस्तान पर रहम किया
कराची, । अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय भारत के गुजरात प्रांत में तूफानी कहर ढाने के बाद पाकिस्तान पर…

परमाणु मिसाइल अग्नि-1 ने 1000 किमी दूर बंगाल की खाड़ी में लगाया सटीक निशाना
.ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया .मिसाइल ने सभी परिचालन और तकनीकी…

साहिल से दोस्ती के बारे में माता पिता को थी जानकारी समझाने पर भी नहीं मानती थी बेटी
नई दिल्ली, 1 जून (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी इलाके में सिरफिरे आशिक के हमले में मारी गई…