मंडलायुक्त ने किया गेहूं क्रयकेन्द्र का निरीक्षण दस दिन की वेटिंग और पॉश मशीन खराब होने पर विफर पड़े कमिश्नर


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़ मंडलायुक्त ने सोमवार को ककोड़ के साधन सहकारी समिति गेहूं क्रयकेन्द्र का निरीक्षण किया। क्रय करने में वेटिंग अधिक समय की होने तथा पॉश मशीन खराब मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। तथा वहां उपस्थित एडीएम को जांच के आदेश दिए।


सोमवार शाम मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ककोड़ स्थित साधन ससहकारी समिति गेहूं क्रयकेन्द्र पर पहुंचे। मंडलायुक्त ने केन्द्र पर पहुंचकर गेहूं खरीदारी की स्थिति समेत, बारदाने की स्थिति, रखरखाव की व्यवस्था, तथा लेखाजोखा की जानकारी ली। खरीदारी की वेटिंग दस दिन होने तथा पॉश मशीन चालू न मिलने पर कमिश्नर ने तैनात सचिव देवेन्द्र सिंह को फटकार लगाई।

तथा वहां उपस्थित एडीएम वित्त एवं राजस्व सहदेव मिस्रा को जांच के आदेश दिए। सचिव ने क्रयकेन्द्र नीचे तल मे होने का हवाला देते हुए कहा कि बीते दिनों बारिश होने से पानी जमा होने के कारण खरीदारी प्रभावित हुई।

क्रयकेन्द्र पर अब तक 6394 कुंतल गेहूं की खरीदारी हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रविशंकर सिंह, सीओ नम्रता श्रीवास्तव समेत तहसील स्टाफ मौजूद रहा।