नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मणिपुर हिंसा पर बात की. पीएम मोदी ने कहा, ”राज्य और केंद्र दोनों सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल हो जाएगी. मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा.” प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा, ‘मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है. यह सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.”
मणिपुर की हिंसा पर लोकसाभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है. जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा.