मतगणना को निष्पक्ष, व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवं डीआईजी/एसएसपी बुलन्दशहर द्वारा मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं समस्त पुलिस फोर्स को किया गया ब्रीफ

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की दिनांक 10.03.2022 को मतगणना स्थल नवीन मण्डी परिसर में होने वाली मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु आज दिनांक 09.03.2022 को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में संयुक्त रूप से अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में मतगणना ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया।

ब्रीफिंग के समय सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में विस्तार से ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि जिनको जो कार्य सौपें गए है अथवा अपने ड्यूटी स्थान पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना को निष्पक्षता एवं शान्ति के वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके तथा मतगणना ड्यूटी के दौरान किन-किन बातों ध्यान रखना है, के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया।

ब्रीफिंग के समय अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर सहित क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहें।