गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन शातिरों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 30 हजार 500 रुपए, 20 एटीएम कार्ड, 5 फैविक्वीक, मोबाइल, प्लास, दो चाकू बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी एटीएम मशीन के पास खड़े होकर मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल देते थे। जिसके बाद कुछ देर बाद उसी एटीएम कार्ड से पैसा निकाल लेते थे।
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि एसआई रविन्द्र कुमार, अनुज कुमार की टीम ने शनिवार को मंगल चौक के पास स्थित पीएनबी बैंक एटीएम मशीन के पास से सैफ अख्तर पुत्र गुड्डू, फैजान सैफी पुत्र शहिद, पिन्टू यादव पुत्र बिजेन्द्र यादव निवासी फेस 3 गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी एटीएम मशीन के बाहर घूमते रहते थे। जैसे ही कोई बुजुर्ग व्यक्ति या महिला अंदर आती तो उसकी मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल देते। एटीएम बूथ में जाकर एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाने की जगह पर फैवीक्वीक की बूंद डाल देते, जिससे एटीएम कार्ड चिपक जाता था। वहीं पास में एक स्टीकर चिपका देते थे।
जिस स्टीकर उन आरोपियों का नंबर होता था। जैसे ही ग्राहक उक्त नंबर पर फोन करता तो मदद करने के बहाने वहां पहुंच जाते और कार्ड निकालने के बहाने उनका कार्ड बदल देते थे। जिसके बाद उक्त एटीएम कार्ड से पैसा निकाल कर फरार हो जाते थे। सैफ अपनी बहन की गाडी को किराए पर चलाता है। जिसे पिंटू यादव व फैजान शनिवार को किराए पर लेकर आए थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ इंदिरापुरम, खोड़ा थाने में फैजान के खिलाफ 4 और पिंटू यादव के खिलाफ 6 मुकदमें दर्ज है।