सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर औरंगाबाद मध्य गंग नहर की पटरी कटने से किसानों की हजारों बीघा धान व चारे की फसल हुई पानी में जलमग्न, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे नहर विभाग के अधिकारियों ने दो जेसीबी मशीनों और कर्मचारियों की मदद से पांच घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद रोका नहर का कटान।
औरंगाबाद क्षेत्र के गांव ईलना के मध्य गंग नहर पुल से करीब सौ मीटर की दूरी पर नहर की पटरी कटने से किसानों की हजारों बीघा धान व चारे की फसल पूरी तरह से डूब गई। उधर नहर कटान होने से लोक किसान इंटर कॉलेज के परिसर में भी पानी भर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों को फोन कर घटना की सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा नहर कटान की सूचना मिलते ही जेई भूरा शर्मा और जिलेदार राजपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
नहर के कटान को देख जेई ने दो जेसीबी मशीनों को मौके पर बुलाकर नहर कटान को रोकने का कार्य शुरू करा दिया।दोनों जेसीबी मशीन और लेबर द्वारा पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर के कटान को रोका गया है।