महंगाई और बेरोजगारी से ज्यादा अब आटा लीटर में बिकता है चर्चा में

नई दिल्ली: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गाँधी द्वारा निकाली गई हल्ला बोल रैली में एक मजेदार वाकया देखने को मिला।

दरअसल, राहुल गांधी, जिस परिवार में जन्मे हैं, उस परिवार ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं और वो देश का काफी समृद्ध परिवार भी माना जाता है। उस परिवार में जन्मे राहुल गांधी कभी अपने पूरे जीवन में किसी किराना दूकान पर गए भी होंगे, इस बारे में भी संशय है, ऐसे में उनसे गलती हो सकती है।

वास्तव में राहुल गाँधी जो स्क्रिप्ट पढ़ कर रैली में बोल रहे थे। हो सकता है कि जिस व्यक्ति ने इस स्क्रिप्ट को लिखी है, उसने इसे ‘किलो’ के बजाय ‘लीटर’ लिख दिया हो। ये भी हो सकता है कि तेल और पेट्रोल की बात करते-करते राहुल गाँधी आटा को भी लीटर में बोल दिए हों और यह उनके जुबान फिसलने के कारण हुआ हो। खैर जो फिर हुआ है, इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई है।

नेटिज़न्स ने मज़ाक उड़ाया कि कैसे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता और नेता अब आटा लेने के लिए बोतलों के साथ खड़े होंगे, क्योंकि राहुल गाँधी के अनुसार यह अब लीटर में उपलब्ध है।