सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र लोधी के नेतृत्व में काला आम पर मोदी सरकार के महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया , शैलेन्द्र ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगे पेट्रोल, डीजल,एल० पी० जी० के बाद रोजमर्रा की जरूरतों जैसे अनाज, दाल, आटा, पनीर, दूध, दही, ईलाज आदि बुनियादी चीजों को GST के दायरे में लाकर, आम आदमी पर महंगाई का दुगना बोझ डाला है भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती प्रचंड महंगाई के खिलाफ यह जोरदार प्रदर्शन है।
यह वह सरकार है जो 2014 में महंगाई व लगातार गिरते रुपये के खिलाफ थी वो आज क्यो उसी चीज का समर्थन करती है क्योंकि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, जनता की नही ।आम आदमी पार्टी ,जनता की आवाज को युही उठाती रहेगी ,हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल व डीजल के बढ़े दाम वापस ले तथा रोजमर्रा की जरूरत के सामानों पर GST वापस ले ।
इस प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी व CYSS के प्रदेश अध्यक्ष वंस राज दुबे ने भी मोदी सरकार पर हमला करता हुए कहा यह सरकार तानाशाही व गूंगी बहरी सरकार है हम इस सरकार की नीतियों का विरोध करते है ।
आज के प्रदर्सन में सूर्य प्रताप, संजय मित्तल, शिवम लोधी, बॉबी शर्मा, दर्सन शर्मा, हुकम सिंह,त्रिभान सिंह,सौरभ शर्मा, सुमित शर्मा ,पवन आजाद ,एस पी शर्मा ब्रजेश अवस्थी, समसुदीन,चंद्रभान राजा,मोहम्मद आसिफ,व सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।